खेत में तुरई तोड़ने गई महिला को सांप ने काटा

WhatsApp-Image-2024-06-09-at-5.57.55-PM

बरेली। थाना विथरी चैनपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला खेत में तुरई तोड़ने गई थी तुरई तोड़ते समय सांप ने महिला के पैर में काट लिया महिला महिला की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया। गांव फरीदापुर बरकली साहब निवासी महिला 22 वर्षीय चांदनी पत्नी चंद्र प्रकाश शनिवार को घर से 200 मीटर की दूरी पर खेत में तुरई तोड़ने के लिए गई थी तुरई तोड़ते समय सांप ने चांदनी के पैर में काट लिया चांदनी को प्राइवेट गांव में देशी इलाज कराया चांदनी ठीक थी रविवार की सुबह निहार मुंह चांदनी ने पानी पिया पानी पीने के बाद चांदनी की हालत बिगड़ने लगी चांदनी बेहोश होने लगी पति चंद्र प्रकाश ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है चांदनी का इलाज जिला अस्पताल की इमरजेंसी में चल रहा है।