बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने पर पूरे देश भर में खुशी का माहौल है बरेली के शिरडी साईं सर्व देव मंदिर में इस मौके पर शर्बत वितरण किया गया, मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो बार के कार्यकाल में सनातन धर्म के लिए जो भी किया है वह शायद कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं कर सका उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शान है आज वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए शपथ लेंगे इस मौके पर मंदिर में शर्बत वितरण किया गया आपको बता दें कि इस मौके पर एक कुंतल चीनी का शरबत सुबह 10:00 बजे से वितरण शुरू हुआ और सायं 4:00 बजे तक शर्बत वितरण लगातार होता रहा जिसमें सैकड़ो की तादाद में भक्तों ने शरबत ग्रहण किया इस मौके पर पंडित सुशील पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद उनको एक बार फिर आशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन धर्म के लिए कुछ बड़ा जरूर करेंगे उन्होंने कहा कि महाकाल कॉरिडोर बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद अब बरेली में नाथ नगरी कॉरिडोर बनाने की मोदी सरकार की योजना है जिसका वह स्वागत करते हैं उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने बरेली में आदिनाथ चौक और महादेव सेतु बरेली की जनता को सौगात के तौर पर दिया है और अब देश के चौमुखी विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नया आयाम साबित करेंगे इस मौके पर पंडित सुशील पाठक भगवान दास राजेश अग्रवाल मालीराम राघव शर्मा अभिषेक शर्मा विजय कुमार आदि मौजूद रहे।