बरेली। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने पर्यावरण दिवस पर लगाए शीशम, बरगद, आम, पीपल,पाकड़ आदि नस्ल के पेड़ लगाए राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने बताया गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्थान ने 10000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है जिसमें नगर में गांव में और सड़क किनारे बाग बगीचे एवं पार्कों में लगाए जाएंगे जिससे आने वाले समय में जीव जंतु पक्षियों और राहगीरों को छाया और फल के साथ-साथ ऑक्सीजन भी मिलेगी राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने बताया पर्यावरण और वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए आने वाले समय में वृक्षों की बहुत आवश्यकता है इसलिए हमारे संस्थान ने पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी फलदायक पौधे लगाना आरंभ कर दिए जिसमें सबसे ज्यादा अधिक जो गर्मी ठंडक और ऑक्सीजन देते हैं पीपल वरगद पकड़ के वृक्ष है उन्हें विशेष तौर पर लगाया जा रहा है उनकी देखरेख भी की जा रही है जिससे वह आगे चलकर सुखदायक बने वृक्षारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मौर्य, संरक्षक जे. आर गुप्ता, सदस्य रामकिशोर, प्रिंस सक्सेना, मुकेश मेहंदीदत्ता, तरु कपूर चित्र गंगवार नीलम खत्री पूनम गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, आदि लोग मौजूद रहे।