बरेली। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा लाल फाटक, बदायॅू रोड के पास दूरदर्शन केन्द्र के सामने 3 अवैध कालोनियों के विरूद्व की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही। आपको बता दे कि राजकुमार यादव एवं वीरू शर्मा द्वारा लाल फाटक, बदायॅू रोड के पास दूरदर्शन केन्द्र के सामने लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, भूखण्डों का चिन्हाॅकन, बाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य करते हुए अवैध कालेनी का निर्माण,विकास कार्य कराया जा रहा था। बही दूसरी तरफ प्रमोद कुमार मिश्रा एवं सूरज यादव लाल फाटक, बदायॅू रोड के पास दूरदर्शन केन्द्र के सामने लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, भूखण्डों का चिन्हाॅकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण,विकास कार्य कराया जा रहा था। और सुलेमान एवं विनोद कुमार मिश्रा द्वारा लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, भूखण्डों का चिन्हाॅकन, बाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य करते हुए अवैध कालेनी का निर्माण विकास कार्य कराया जा रहा था। उक्त अवैध कालेनियों के विरूद्व उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरीश चैधरी, लक्ष्मण सिंह रावत, अवर अभियन्तागण आदि एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा 3 अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।