बदायूं। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित उप शास्त्रीय संगीत गायन की ग्रीष्मकालीन प्रस्तुति परख कार्यशाला तरंग स्कूल आफ म्यूजिक पथिक चौक बदायूं पर 15 दिवसीय 8 जून से 22 जून 24 तक प्रारंभ हुई। प्रारंभ में बरेली से आए प्रशिक्षक सुरमनी अवधेश कुमार गोस्वामी जी ने मां सरस्वती जी पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यशाला का शुभारंभ किया ।कार्यशाला प्रातः 9 से 11:00 तक चली। जिसमें बहुत सारे बच्चों ने कार्यशाला में गायन का प्रशिक्षण लिया। तरंग स्कूल आफ म्यूजिक के निदेशक डॉ मदन मोहनलाल ने कार्यशाला के बिंदुओं पर प्रकाश व इसके लाभ के बारे में सभी संगीत के छात्राओं को विस्तार से बताया। कार्यशाला में ईशांत सिंह अरोड़ा देवन सिंह अरोड़ा वैष्णवी गुप्ता नेमी गुप्ता तेजेंद्र राघव उज्जवल बब्बर शिवांगी पांडे कार्तिक शर्मा नमामि वैश देवांशी अमृत माहेश्वरी अब अग्रज माहेश्वरी दिवशी पांडे आदि लोग मौजूद रहे।