मदर्स पब्लिक स्कूल के समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल, धूमधाम से हुआ समापन

WhatsApp-Image-2024-06-08-at-3.54.56-PM-2

बदायूँ। उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल के समर कैंप का आज समापन हो गया। बच्चो ने खूब धमाल मचाया औऱ खूब की मौज मस्ती। समर कैंप को अगर किन्हीं दो पंक्तियों में व्यक्त करना हो तो यह संभव नहीं है किसी ने सच ही कहा है- धूप में निकलो घटाओं में नहाकर देखो, जिंदगी क्या है? जरा किताबों को हटाकर देखो किताबों में अगर सबक लिखे हैं तो मैदानों में उन्हें जिया जाता है। जीतने की जिद साहस में बदलती है और हारते हुए का प्रयास कभी-कभी घुटनों पर घिसटकर लकीरें बनाता है, इनसे छलकता लहू दर्द पैदा नहीं करता बल्कि कुछ कर गुजरने का जज्बा उत्पन्न करता है। मदर्स पब्लिक स्कूल में समर कैंप में इन्हीं विचारों के साथ छात्राएं कक्षाओं से निकलकर मैदानों में मैदानों से कक्षाओं में धमाचौकड़ी करती नजर आई। नगर के उझानी रोड स्थित मदर पब्लिक स्कूल में समर कैंप का शुभारंभ 1 जून को हुआ।

अब इसका समापन हुआ है। कैंप का प्रारंभ प्रतिदिन योगा से हुआ। इसके पश्चात विभिन्न प्रकार की मनोरंजक गतिविधियां कराई गई जिसमें बच्चों ने डांस, म्यूजिक, ब्यूटी-लैंड, नॉन फायर कुकिंग, फन विद साइंस, वेस्ट मटेरियल से क्राफ्टिंग करना विभिन्न प्रकार के खेल आदि सीखा और सभी गतिविधियों में उन्होंने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और कहा कि बच्चों को कैंप में धूम-मस्ती के साथ-साथ कई नई चीज़ें सीखने का मौका मिलता है। और बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है। इस प्रकार उन्होंने बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों को अच्छे से प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया ।इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।