भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह ने पिता की पुण्यतिथि पर दो मुक्ति धाम को दो इलैक्ट्रिक फ्रीज़र भेंट किए

WhatsApp-Image-2024-06-08-at-3.39.23-PM

बदायूँ। शहर निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उद्योगपति राजेश सिंह ने पिता की पुण्यतिथि पर दो मुक्ति धाम को दो इलैक्ट्रिक फ्रीज़र भेंट किए। शव सुरक्षित रखने के लिए दो इलैक्ट्रिक फ्रीज़र शिव मुक्ति धाम सेवा समिति लाल पुल और मोक्ष धाम बहेड़ी मोड़ को भेंट किए। इस अवसर पर डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र बत्रा,योगेश अरोरा, कुक्कू महाजन, मनोज गुप्ता और सुनील सपड़ा उपस्थित रहे। उन्होंने राजेन्द्र बतरा , योगेश अरोरा और कुक्कू महाज़न का धन्यवाद ज्ञापित किया,कि यह लोग इस नेक काम का संचालन करने हेतु आगे आये है।