मांग कर बाइक ले गए गांव के दो लोगों ने बाइक गायब की

Screenshot-2024-06-07-202546

बदायूं। उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकरी जंगल के रहने वाले वेदपाल सिंह शाक्य पुत्र मैकूलाल ने उझानी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें लिखा है गांव के ही दो लोग उससे उसकी बाइक मांग कर ले गए और फिर बाइक गायब कर दी। जब उसने बाइक मांगी तो वह टाल मटोल करने लगे और उसे गालियां देने लगे। इस मामले की उसने उझानी कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। उझानी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाइक की तलाश कर रही है।