नगर निगम में ठेकेदार और दुकानदार एक दूसरे के विरोध में बैठे धरने पर
बरेली। शुक्रवार को नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर एलन क्लब सब्जी मंडी के ठेकेदार सैयद समीर शाहिद तख्ती लेकर धरने पर बैठ गए उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से 2024 से उन्होंने सब्जी मण्डी का ठेका लिया है जिसमें जीएसटी सहित एक वर्ष का 97 लाख रुपया देना तय हुआ है। इसी लिए प्रति फड़ वाले से 180 रुपये लेने निर्धारित किए थे पर कुछ राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद मात्र 7 दिनों में ही रेट को घटाकर 160 रुपए कर दिया था फिर भी फड़ वाले पैसा देने में आनाकानी कर रहे हैं। ठेकेदार ने शिकायत पत्र में बताया कि कुछ लोग पैसा नहीं दे रहे कुछ लोग अत्यधिक सामान स्टाक करते हैं जिससे वह जगह ज्यादा घेरते हैं। और कुछ दुकानदार अत्यधिक छुट्टी करते हैं जो छुट्टी का पैसा नहीं देते जिससे शुल्क इकट्ठा करने में काफी परेशानियां हो रही है ठेकेदार ने मांग की है कि जो लोग पैसा नहीं दे रहे और काफी समय से कब्जा करके बैठे हैं उनको उनकी जगह से बेदखल किया जाए और बताई गई परेशानियों का समाधान करते हुए नगर निगम द्वारा प्रार्थी का साथ दिया जाए। समीर शाहिद ने यह भी आरोप लगाया है कि पिछला ठेकेदार ओम प्रकाश 10 लाख का बकाया डकार कर बैठ गया है जो इन दुकानदारों की दबंगई से एकत्रित नहीं कर पाया।

और अभी भी उक्त दुकानदार ठेकेदार को जबरन दबाना चाहते हैं ऐसे में ठेके की रकम एकत्रित करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। दूसरी तरफ दुकानदार फड़ वाले काफी लोग धरने पर बैठे थे जिन्होंने बताया कि वह पहले 100 रुपये प्रति फड़ दे रहे थे और अब अचानक 160 रुपये मांगे जा रहे हैं जो सरासर गलत है औऱ जो किसान टोकरी लेकर आते हैं उनसे भी 20 रुपये की जगह 70 रुपये की मांग की जा रही है सभी ने पुराने शुल्क को लेने व उसके बदले रसीद देने की भी मांग की है। फड़ वालों में तेजपाल श्रीवास्तव, राधेलाल, बीरवल, बालक राम, देवेंद्र, वीरेंद्र, सत्यपाल, टीका राम, हरप्रसाद, विनोद छेदालाल , अजीम , साबिर, निलेश गुप्ता , विनोद , मनोज , प्रेम , पप्पू , बिरजू , विजय , उमेश , नन्ने ,लालाराम , इरफान , कालीचरण आदि लोग उपस्थित थे।
