चोरी के एक जोड़ी खड़वा एक जोड़ी चाँदी की पायल के साथ दो को गिरफ्तार
बरेली। थाना भमोरा पुलिस ने चोरी की गयी एक जोड़ी खड़वा चाँदी की व एक जोड़ी चाँदी की पायल के साथ दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी भमौरा द्वारा पुलिस टीम ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है सलीम पुत्र इतहा दिलशाद पुत्र जमीर अहमद निवासी ग्राम हमीदाबाद थाना बिलासपुर जनपद रामपुर को पुट्ठी मोड़ थाना भमोरा क्षेत्र से चोरी की गयी एक जोड़ी चाँदी की पायल, एक जोड़ी चाँदी के खड़वा के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना भमौरा में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राघव , उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह थाना भमोरा उपस्थित थे।
