चोरी की मोटरसाइकिल सहित शातिर 2 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों,लूटेरों को किया गिरफतार
बरेली । थाना इज्जतनगर पुलिस ने 2 शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोरों/लूटेरों को चोरी की मोटरसाइकिल व नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। थाना इज्जतनगर पुलिस टीम द्वारा 2 शातिर अभियुक्त शेखर पुत्र नरेश चन्द्र शर्मा निवासी गलपुरा थाना शाहबाद जनपद रामपुर , अमित यादव पुत्र गिरीश यादव निवासी मोहल्ला अंसारी कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली को ग्राम खजूरिया जुल्फिकार को जाने वाले कच्चे रास्ते के सामने से एक मोटरसाईकिल व 2 चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करते हुए थाना इज्जतनगर में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि गिरोह का सरगना शेखर है। इनका अंतर्राजीय वाहन चोरो का गिरोह है, जो कि उत्तराखण्ड के रुद्रपुर व बरेली तथा अन्य जनपदों में वाहन चोरी व मोबाइल, पर्स स्नेचिंग घटना को अंजाम देते है। दोनों अभियुक्त जुआ खेलना, शराब पीना इनका शौक है। यह लोग रुद्रपुर से वाहन चोरी कर बरेली में बेचते है तथा बरेली से वाहन चोरी कर रुद्रपुर में बेचते है। प्रत्येक वाहन को 5,000-10,000/- रुपये में गाव के भोले भाले अनपढ़ लोगों को बेच देते है। इन्हीं चोरी के वाहनों से राह में चल रहे लोगों से मोबाइल फोन छीन कर उत्तरांचल में संजय उर्फ संजू को दे देते है जोकि आगे ग्राहको को फोन व वाहन बेचता है।यह दोनों वाहन चोरी, पर्स स्नेचिंग व मोबाइल स्रेचिंग का काम करते है जबकि संजय उर्फ संजू बेचने का काम करता है। संजय उर्फ संजू व्यक्ति भी वर्तमान समय में वाहन चोरी के मामले में रुद्रपुर से जेल भेजा गया है। पूछताछ में इन लोगों ने दो दर्जनों से अधिक वाहन चोरी की घटनाएं रुद्रपुर व बरेली में किये जाने की बात स्वीकार कर रहे है। जबकि दो दर्जनों से अधिक मोबाइल व पर्स स्नेचिंग की घटना भी स्वीकार कर रहे है। जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों व सर्विलांस के माध्यम से विस्तृत जानकारी की जा रही है। अभियुक्त गण की गिरफ्तारी से उनके पास से बरामद वाहन थाना मीरगंज बरेली से माह मार्च में दोनों द्वारा चोरी किया गया था जिसका चेसिस नम्बर क्षतिग्रस्त कर नम्बर प्लेट बदलकर चला रहे थे व अपना शौक पूरा करने के लिए अपराध करते है यह लोग आदतन शाम को एक साथ चोरी की बाईको पर नम्बर प्लेट बदल कर फर्राटा भरते हुए निकलते है तथा ज्यादातर मैरिज लॉन, हॉस्पिटल व भीड भाड वाली जगह पर खडी मोटरसाईकिल चोरी करते है। यह लोग अत्यन्त तेज गति से स्टन्टबाजी कर वाहन चलाने के अभ्यस्त है इसलिये घटना कर के तुरन्त फरार हो जाते है। इनके पास से बरामद मोबाइल फोन के सम्बन्ध में सर्विलांस से जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जायेगी।