बरेली । थाना प्रेम नगर क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मपुरा निवासी 32 वर्षीय आसिफ पुत्र अफसर अली ई रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। आसिफ की पत्नी शायदा खान ने बताया आसिफ अपने भाई का ई रिक्शा चलाता है गुरुवार को आसिफ सुबह ई रिक्शा लेकर घर से निकला था सुबह स्कूल के बच्चों को लेकर जाता है इस समय स्कूल की छुट्टियां चल रही है तो महीने के छात्रों के घर से 5 हजार रुपए लेकर आए थे और शाम को रोडवेज बस स्टैंड के पास से तीन सवारियो ने फरीदपुर जाने के लिए ई रिक्शा बुक किया था जिसमें एक महिला दो पुरुष थे तीनो लोग बैठकर फरीदपुर जा रहे थे रास्ते में तीनों ने आसिफ को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया जिससे आसिफ बेहोश हो गया आसिफ का ई रिक्शा और 5 हजार रुपए, मोबाइल लूट कर ले गए आसिफ को फरीदपुर क्षेत्र में फ्यूचर कॉलेज के पीछे जंगल में आसिफ को डालकर भाग गए बहा के गांव वालों ने देखा युवक पड़ा हुआ है उन्होंने उसे हिला डोला कर पानी डालकर हिलाया और रोड किनारे लेकर आए पुलिस को सूचना दिए तब आसिफ ने बताया बरेली ब्रह्मपुरा का रहने वाला हूं गांव बालो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी आसिफ के भाई ने आसिफ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है आसिफ का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।