अयोध्या। फैजाबाद लोकसभा सीट पर सपा का कब्जा होने के बाद इंडिया गठबंधन से जुड़े समर्थकों का उत्साह चरम पर रहा। सोशल मीडिया पर तमाम तरह के तंज कसते हुए समर्थकों ने खूब पोस्ट डालीं। इसके जवाब में भाजपा समर्थकों और आमजन ने अयोध्या में हुए अभूतपूर्व विकास को लेकर कटाक्ष किए। इनके निशाने पर अयोध्यावासी जरूर रहे। तमाम अयोध्यावासियों ने भी अपने विचार साझा कर भाजपा की हार पर हैरत जताई। यह भी लिखा कि दुनियाभर में अयोध्या का नाम बदनाम हुआ। उधर, सपा व कांग्रेस से जुड़े समर्थकों ने भाजपाइयों पर तंज भी कसे। एक व्यक्ति ने तो यहां तक लिख दिया कि ”आज भगवान श्रीरामजी ने अयोध्या में बता दिया कि तुम हमको नहीं, हम तुमको लाए थे”। एक अन्य ने लिखा कि ”अधूरा मंदिर बनाकर पूजा-पाठ करने का रिजल्ट आ गया”। एक ने लिखा कि ”श्रीराम को कोई नहीं लाया, वो सबको लाए हैं, वही अब हमको लाए हैं”। अयोध्या की एक महिला ने लिखा कि अयोध्यावालों ने पूरे देश में अपना नाम खराब कर लिया।वहीं, एक व्यक्ति ने साइकिल की इमोजी बनाकर लिखा कि ”हट जाओ, इसमें ब्रेक नहीं है”। भाजपा से जुड़े समर्थक तो हारने की समीक्षा करती हुई पोस्ट भी डालने लगे। कुछ लोगों ने भितरघात बताकर भी पोस्ट डालीं और नाराजगी जाहिर की। कुछ तो केंद्र में भाजपा सरकार बनने को लेकर आश्वस्त दिखे और इसी से संतोष करने को तैयार रहे। इसे लेकर भी कई लोगों ने पोस्ट डाली। सोशल मीडिया पर तंज कसने का यह दौर दूसरे दिन भी चलता रहा।