विश्व पर्यावरण दिवस पर साइक्लोथॉन का आयोजन और वृक्षारोपण किया
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर मिशन लाईफ के अंतर्गत ’’विश्व पर्यावरण दिवस’’ के उपलक्ष्य में स्वच्छता जागरुकता अभियान 3 मई से 5 जून तक चलाया गया। जिसका समापन आज सम्पूर्ण विश्व में मनाये जा रहे ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ के अवसर पर रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड संख्या चार, इज्जतनगर में साइक्लोथॉन आयोजन कर वृक्षारोपण कर किया गया। साइक्लोथॉन में प्रतिभाग करने हेतु स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों एवं स्काउट-गाइड के सदस्यों में बहुत ही उत्साह देखा गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज जो बच्चे इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हैं, ये आगे चलकर पर्यावरण को सुरक्षित एवं हरा-भरा रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। इनके माता-पिता एवं आस-पास की जनता इनसे प्रभावित होकर पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने में अपना योगदान देकर प्रेरणा के स्त्रोत बनेंगे। आज दिन- प्रतिदिन वैश्विक तापमान में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हम सभी लोगों की छोटी सी पहल जैसे स्वयं वृक्षारोपण कर एवं अपने आस-पास के लागों को भी प्रेरित कर उनसे भी वृक्षारोपण करवा कर पर्यावरण को बहुत हद तक संतुलित किया जा सकता है।
भविष्य में पानी के भीषण संकट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आगे चलकर पानी की भीषण संकट उत्पन्न हो सकती है। इसलिए वर्षा के पानी को एकत्र कर उसे उपयोग में लाकर हम सभी पानी को बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पानी को संरक्षित करने के लिए इज्जतनगर मंडल द्वारा भी कासगंज एवं लालकुआं कोचिंग डिपो में जल पुनर्चक्रण संयंत्रों का संचालन किया जा रहा है। ये संयंत्र पानी एवं कीमती संसाधन को बचाने और बर्बादी को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने साइक्लोथॉन को झण्डी दिखाकर रवाना करने के उपरांत स्वयं साइक्लोथॉन में प्रतिभाग कर रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम के परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इज्जतनगर मंडल पर साइक्लोथॉन का आयोजन रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड संख्या चार से प्रारम्भ होकर नैनीताल रोड, कुदेशिया स्थित अंडर पास के रास्ते इज्जनगर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार, रेलवे मेडिकल कॉलोनी, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के रास्ते रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम पर समाप्त हुई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अर्नब नाग, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अरुण कुमार सहित सभी शाखा अधिकारियों ने साइक्लोथॉन में प्रतिभाग कर वृक्षारोपण भी किया।