बरेली । तड़पती गर्मी बरेली में पारा 40 के पार होने पर बरेली शहर में बेहद गर्मी और लू चल रही है जिस कारण रोड पर आवाज ही करने वाले लोगों को काफी समस्या हो रही है कई जगह पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा जिस वजह से आज बरेली के लवेडा टोल प्लाजा पर शरबत प्याऊ लगाया गया पीलीभीत टोल लभेडा टोल प्लाजा पर टोल मैनेजर के नेतृत्व में आज मीठा शरबत पिलाओ लगाया गया जहां एक और टोल को लेकर लोग जिग जिग करते हैं कई बार मारपीट भी हो जाती है उन सबको दर किनारे रख कर टोल मैनेजर उदयवीर शर्मा ने आप अपने भाईचारा प्रेम को बढ़ाने के लिए और तड़पती गर्मी और लू से बचने के लिए आज टोल प्लाजा पर शरबत प्याऊ लगाया टोल मैनेजर उदयवीर ने बताया कई बार टोल पर लाइन लग जाती है और ऐसी गाड़ियों से गुजरने वालों की तो कोई बात नहीं इको कार मोटरसाइकिल ट्रक बस से चलने वाले यात्रियों के लिए गर्मी उमस लू की वजह से काफी समस्या होती थी मैंने कई बार देखा काफी परेशान दिखे तब मैं सोचा क्यों ना टोल प्लाजा पर शरबत प्याऊ लगाया जाए और मैंने अपने कर्मचारियों से बात की तब सबने हामी भारी हम लोगों ने आज शरबत प्याऊ लगाया है और कोशिश रहेगी आगे भी लगाते रहेंगे ।