भीषण गर्मी से राहत को पेड़-पौधे अवश्य लगाएं
बरेली । विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के मौके पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने टीम के साथ चौपले पर पौधरोपण किया उन्होंने कहा कि गर्मी तेज़ी से बढ़ रही हैं यदि अपने जीवन और आने वाली पीढ़ियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिये हर इंसान को सुरक्षित स्थानों पर पेड़-पौधे लगाने की ज़रूरत हैं, जनसेवा टीम लोगों से अपील करता है अपने जन्मदिवस और विवाह समारोह के मौके पर यदि पेड़ पौधे लगाएंगे तब चारो ओर हरियाली ही हरयाली होगी।इस मौके पर डॉ सीताराम राजपूत, जीशान इदरीसी,हाजी साकिब रज़ा खां,मोहम्मद ऐजाज़ आदि शामिल रहे।
