जमीन के लालच में पति को दे दिया जहर, हुई मौत
बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कलारा के रहने वाले व्यक्ति की जहर खाने की वजह से मौत हो गई। मामला पारिवारिक विवाद का है।बटबारे के बाद हिस्से में मिली जमीन को बेचकर शहर में शिफ्ट होने को लेकर पति-पत्नी में विवाद रहता था , जिसके चलते यह घटना हुई है। वहीं मृतक युवक के ससुरालयों का आरोप है कि जमीन बंटवारे का विवाद चल रहा था जिसके चलते उसके परिवार वालों ने जहर दिया है। V/O 1- भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कलारा गांव के रहने वाले ओमप्रकाश के बेटे नरेश की शादी 3 वर्ष पूर्व रामपुर जिले के कैमरी थाना क्षेत्र के सुनारखेड़ा गांव की रहने वाली सरिता पुत्री भगवान स्वरूप से हुई थी। आरोप है कि सरिता अक्सर जमीन जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद करती रहती थी। नरेश गंगवार का एक छोटा भाई भी है। विवाद के चलते ओमप्रकाश ने जमीन का बंटवारा कर दिया और उसे तीन हिस्सों में बांट दिया, जिसमें एक हिस्सा नरेश के छोटे भाई का और एक हिस्सा नरेश का और एक हिस्सा उन्होंने अपने पास रखा। आरोप है कि इसके बाद सरिता उस जमीन को बेचकर शहर में शिफ्ट होने की जिद करने लगी इसी को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा। वहीं 31 मई को नरेश अपनी पत्नी सरिता को लेकर अपने ससुराल गया था, दो दिन बाद नरेश पत्नी और 6 माह की बेटी को ससुराल में छोड़कर वापस आया तो घर वालों ने पूछा कि पत्नी और बेटी को क्यों नहीं लेकर आए तो नरेश ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे रोक लिया है एक-दो दिन में वापस आ जाएगी। 3 जून को सरिता का फोन आया कि वह जादौपुर अड्डे पर खड़ी हुई है उसे लेने चले आओ। नरेश उसे लेकर घर पर आ आया इसके बाद सरिता और नरेश में झगड़ा होने लगा, सरिता का कहना था कि अपने हिस्से की जमीन बेचकर शहर में शिफ्ट हो जाओ किसी को लेकर दोनों पत्नी पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था। इसी बीच सरिता ने अपने पास रखे जहर को निकाल लिया और कहा कि हम सब लोग यह जहर खा ले रहे हैं और पूरा किस्सा ही खत्म हो जाएगा। आवेश में आकर नरेश ने जहर खा लिया और उसकी हालत बिगड़ने लगी , जिसके बाद परिवार वाले उसे भोजीपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज में लेकर आए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बाइट – ओम प्रकाश मृतक नरेश के पिता V/O 2 – वहीं दूसरी ओर सरिता के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि नरेश को उसके घर वालों ने जहर देकर मार दिया है। बंटवारे को लेकर अक्सर परिवार में विवाद चलता था इसी के चलते नरेश की हत्या की गई है।बाइट – अनिल कुमार , मृतक का साला F/V/O – वही गौरतलब यह है कि जब बटवारा हो ही गया था तो फिर बंटवारे का विवाद क्या रहा ? ओम प्रकाश ने जब जमीन के तीन हिस्से कर दिए थे तो फिर बंटवारे के विवाद का कोई सवाल ही नहीं उठाता। इससे साफ जाहिर है कि सरिता उस जमीन को बेचकर अपने पति के साथ शहर में शिफ्ट होना चाहती थी । इसी को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ था, जिसके चलते यह घटना हुई है।