जीलाॅट भवन में दिव्य योग एवं निरोग्यम् चिकित्सालय का हुआ भव्य उद्घाटन

बदायूँ।।जीलाॅट परिवार के एक और  प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान दिव्य योग एवं निरोग्यम् चिकित्सालय’’का शुभारम्भ डीएम रोड़ स्थित जिलाट भवन में हुआ।चिकित्सालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 राघवेन्द्र मोहन  ने फीता काट कर किया। समाजसेवी एवं साहित्यकार अशोक खुराना,ट्रेनी आईपीएस डा0 ईशान सोनी भी मौजूद रहे।

दिव्य योग एवं निरोग्यम् चिकित्सालय में आर्युवेदिक व होम्योपैथिक औऱ प्राकृतिक चिकित्सा उपलब्ध रहेगी। सभी बीमारियों का उपचार मिलेगा। यह जिले में इस तरह का पहला चिकित्सालय होगा,जहाँ हर तरह की बीमारियों का उपचार मिलेगा। इस अवसर पर डा0 सार्थक चैहान, डा0 श्वेता सिंह, डा0 यतेन्द्र सिंह, योगाचार्य सोनू पटेल, राजेन्द्र सिंह, डा0 शिशुपाल सिंह,. महेन्द्र सिंह, पृथ्वीराज सिंह, मिसेज रजनी देवी और मिसेज रश्मि दीक्षा आदि उपस्थित रहें।

You may have missed