माहौर वैश्य सभा समिति बरेली का शपथ ग्रहण समारोह
बरेली। माहौर वैश्य सभा समिति रजि. बरेली का शपथ ग्रहण समारोह जीआईसी सभागार निकट जिला परिषद में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अखिल भारतीय माहौर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंश गुप्ता, न्यास सभा अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ,आजीवन संरक्षक रामेंद्र प्रसाद गुप्ता ने समिति के मनोनीत महानगर अध्यक्ष जय नारायण गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजेंद्र नाथ गुप्ता, महामंत्री सुशील कुमार गुप्ता को गोपनीयता की शपथ दिलाई। आचार्य मुकेश मिश्रा, महेश चंद्र शास्त्री ने शंखनाद किया और स्वस्तिवाचन कर आशीर्वाद प्रदान किया। राष्ट्रीय पदाधिकारी और मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा की वैश्य समाज हमेशा ही देश के आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उत्थान का प्रमुख केंद्र रहा है। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि नित्य निरंतर हमारी संस्था समाज के विकास का कार्य करेगी। दानवीर भामाशाह की मूर्ति भी सेटेलाइट चौराहे पर स्थापित करने का संकल्प भी हमारी संस्था ने ले रखा है।

समाज को एकजुट करके मजबूत बनाने का काम हमारी संस्था करेगी। समाज ने अध्यक्ष के रूप में मुझे चुना है तो उनकी उम्मीदों पर खरा उतारने का भरकस प्रयास करूंगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सम्मानित जनों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हर्षित गुप्ता को संगठन महामंत्री, निमेंद्र गुप्ता को युवा अध्यक्ष, डॉ तृप्ति गुप्ता को महिला मोर्चा अध्यक्ष, प्रभात गुप्ता को उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी, गौरव गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि मनोनीत पदाधिकारीयो को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर राष्ट्रीय विधि सलाहकार प्रमोद कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, मनोज गुप्ता, पवन गुप्ता, कृष्ण गोपाल गुप्ता, सतीश गुप्ता, गौरव गुप्ता, मुकेश गुप्ता, केशव गुप्ता, के के गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, हर्षवर्धन आर्य, नरेश पाल गुप्ता, श्याम मनोहर गुप्ता, संजीव गुप्ता बबलू , पंकज गांधी, सुशील गुप्ता, संजय गुप्ता संजू , राजीव गुप्ता उपस्थित रहे।




















































































