इनर व्हील बरेली ग्लो ने भीषण गर्मी में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए मिट्टी के कुंडे बांटे

बरेली । इनर व्हील बरेली ग्लो के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया क्लब की चार्ट अध्यक्ष डॉक्टर चारू मेहरोत्रा के नेतृत्व में क्लब द्वारा अंगीकृत गांव गोसगंज के विद्यालय में छात्राओं एवं शिक्षिकाओं व अन्य को मिट्टी के कुंडे बांटे गए इस अवसर पर डॉक्टर चारू ने कहा कि मनुष्य तो गर्मी में अपनी प्यास को बुझाने के लिए पानी मांग सकता है परंतु बेजुबान पशु पक्षी ऐसा नहीं कर सकते तथा पेड़ काटने की वजह से पक्षियों को गर्मी से राहत व तालाब नदियां सूखी होने के कारण उन्हें प्यास व गर्मी से राहत नहीं मिल पाती ऐसी स्थिति में हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम इन बेजुबान पशु पक्षियों की भीषण गर्मी में रक्षा करें क्लब की सचिव अलका मेहरोत्रा एवं ट्रेजरर बरखा गुप्ता ने कहा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण चक्र को बनाए रखने में इन पशु पक्षियों का बहुत महत्व है यदि यह संतुलन बिगड़ा तो प्रकृति को बहुत नुकसान होगा अतः इनका जीवन सुरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है इस अवसर पर बरेली ग्लो की सदस्याओं ने छात्राओं को मिट्टी के कुंड देते हुए यह भी संकल्प लिया कि वह सभी अपने घर या आसपास जहां यह पक्षी अधिक संख्या में आते हैं रोज पानी भरकर व दाना डाल कर रखेंगे
इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्यआए उपस्थित हुई व विद्यालय की प्राचार्य ने सभी को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया।

You may have missed