बरेली । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में वक्फ बोर्ड निगम के डायरेक्टर शफात हुसैन अपना जन्मदिन 2 जून 2024 शाम 5:00 बजे लखनऊ से बरेली आकर आला हजरत दरगाह पर फूल पेश करके मनाया और बाद में हुजूर ताजुश्शरिया की दरगाह पर जाकर हाजिरी और दुआ की। अबकी बार भाजपा सरकार 400 पार के लिए दुआ की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने इसके लिए भी दुआ मांगी। और मौलाना शहाबुद्दीन से भी मुलाकात की और मीडिया प्रभारी मोइन खान से भी फोन पर बातचीत की ओबीसी मोर्चा महानगर बरेली के सह मीडिया प्रभारी शारिक अब्बासी , सलीम ,असलम, यासीन ,आजम ,रेहान ,अजीम सरताज , अलीम ,गुड्डू ,फहीम, फैजान , इश्तियाक , भूरा आदि उपस्थित रहे।