बरेली। नारी शक्ति नारी सेवा सम्मान समिति की मंडल अध्यक्ष कुंती मौर्य को उनके पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों ने धमकी दी है मामला बाला जी बिहार कालोनी की रहने वाली मोहल्ला धोबी घाट थाना प्रेम नगर का है महिला का कहना है की जब अपने घर में बैठी हुई थी टीवी देख रही थी पड़ोस की रहने वाली नीलम की बकरी है घर में घुस आई घर में लगे हरे पौधों को खा गई इस पर कुंती मौर्य ने नीलम के घर जाकर उनको अपनी बकरी बांधने को कहा तो वहीं पड़ोस का रहने वाले विनीत, अभय ने कुंती मौर्य को गाली देना शुरू कर दी और धमकी दी आगे भी देख लेने । कुछ लोगों ने बिचबचाव कर दूर कर दिया है । आसपास के लोगों को उनके आचरण से बहुत तकलीफ है उसने चौकी प्रभारी छावनी अशरफ खान को शिकायती पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।