तृतीय वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने 61 वां स्थापना दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया

बरेली । तृतीय वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल बुखारा कैम्प द्वारा शनिवार 1 जून को विपिन कुमार सेनानी तृतीय के निर्देशन 61 वां स्थापना दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर तृतीय वाहिनी कैंप परिसर में भूतपूर्व सैनिक तृतीय वाहिनी एवं क्षे०मु०बरेली के समस्त अधिकारी गण, अधीनस्थ अधिकारी एवं हिमवीर जवानों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में किशन चन्द उप सेनानी द्वारा परेड की कमान संभाली गई तथा विपिन कुमार, सेनानी तृतीय वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा परेड की सलामी ली गई। स्थापना दिवस के इस अवसर पर सेनानी तृतीय वाहिनी द्वारा वाहिनी के समस्त पदाधिकारियों एवं उनके परिवारों को वाहिनी के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाऐं दी गई, साथ ही स्थापना दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों को मिठाइयों व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान पवन सिंह, सेनानी, डॉ मोहित वर्मा, द्वितीय कमान/वैट, किशनचंद, उप सेनानी / जीडी उपस्थित रहे। विपिन कुमार, सेनानी द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि तृतीय वाहिनी की स्थापना दिनांक 01 जून 1963 को हुई थी, स्थापना से लेकर अब तक की ड्यूटी के दौरान की उपलब्धियों के बारे में सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया साथ ही वाहिनी द्वारा वर्तमान में की जा रही ड्यूटियों जैसे आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी अमरनाथ ड्यूटी, कैलाश मानसरोवर ड्यूटी आदि से अवगत कराया गया।

परेड समाप्ति के उपरान्त बल पदाधिकारियों एवं बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रस्साकसी, बोरी दौड़, सुई धागा दौड़ एवं बच्चों के लिए जलेबी दौड़ तथा हिमवीर परिवारों के लिए म्यूजिकल चेयर आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अन्त में सेनानी तृतीय वाहिनी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं हिमवीर परिवारों को तृतीय वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर पुनः हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं दी गई।

You may have missed