पंजाबी सेवा संगठन ने पंजाबी खत्री सिख सिंधी समुदाय के छात्र – छात्राओं व शिक्षको को किया सम्मानित
बरेली । पंजाबी सेवा संगठन के द्वारा प्रथम बार बरेली शहर में कक्षा 10 वी कक्षा 12 वी में पंजाबी खत्री सिख सिंधी समुदाय के छात्र वा छात्राएं जिनके मार्क्स 80% से 100% तक आए हैं ऐसे 100 छात्र वा छात्रओ को सर्टिफिकेट वह मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इसके साथ-साथ टीचर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड 25 टीचर्स को दिया गया यह ऐसे टीचर्स हैं जो बरेली शहर के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाते हैं वह किसी एक सब्जेक्ट में मास्टर हैं उनको चुना गया और चुनाव के बाद उनको टीचर ऑफ ईयर का एक सर्टिफिकेट और एक मोमेंटो दिया गया बा साथ-साथ इस बार बरेली शहर में बरेली क्लब में क्वीन चुनी गई बिटिया प्राची वाधवा को भी सम्मानित किया गया । दसवीं क्लास के छात्र अमरदीप सेठी , कवलीन कौर गांधी ,भव्य खत्री ,माधव गुलाटी , शेरायस अरोड़ा ,मेधा मिगलानी ,नियति परचानी, भव्य मल्होत्रा ,विशाल साहनी, जय भसीन जतिन अहूजा ,प्रियांशी अरोरा , साहिल जुनेजा ,भव्य खत्री ,प्रियांशी अरोरा ,सिद्धि अरोरा , प्रिंसी भाटिया, हर्षप्रीत सिंह , चित्रांश गंगवानी ,आर्यन भाटिया, जिया नय्यर, कनिका ढोंडी,अक्षिता अरोरा 12वीं क्लास के छात्र खुशी भोजवानी ,जसकीरत सिंह ,अमरप्रीत कौर, आशना भाटिया, सजल बुद्धि राजा , आद्रिका रखेजा , लवलीन कौर , कृत लीन कौर , भूमिका एलानी , सतप्रीत सिंह अध्यापकों में रचित चावला, विकास जुनेजा , अर्चना साहनी , सिल्की अरोड़ा ,सिमरन कौर, शिवम साहनी तरनप्रीत सिंह , चिराग अरोड़ा ,मुकेश अरोड़ा ,सिल्की चड्डा ,मोहित सभरवाल रहे ।
मुंबई से आए टीवी कलाकार जतिन सूरी को भी सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम का विशेष उद्देश्य पंजाबी खत्री सिख सिंधी समाज के बच्चों वी टीचर्स व कला के क्षेत्र में काम करने वाले कलाकारों को सम्मान देने के लिए पंजाबी सेवा संगठन द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक प्रदीप मलिक रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक अरुण कुमार सक्सेना पर्यावरण मंत्री रहे उन्होंने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा की वह हमेशा पंजाबी सेवा संगठन के साथ है पंजाबी समाज एक ऐसा समाज है जो सभी के बारे में सोचता है विशेष रूप से अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट का आशीर्वाद रहासंस्था संरक्षक पवन अरोड़ा, डॉ विनोद पगरानी, सरदार अमरजीत सिंह बक्शी, इंदु सेठी , राकेश सेठी, राम सेठी , सरदार सुरजीत सिंह , रवि छाबड़ा मुख्य भूमिका में रहे कार्यक्रम में पंजाबी सेवा संगठन की सभी इकाइयों का सहयोग रहा जिसमें महिला इकाई की अध्यक्ष सुमन साहनी , महामंत्री श्वेता पाहवा , गीतिका कोचर , शालिनी भाटियामहिला युवा इकाई की अध्यक्ष रंजना सलूजा , अंजू खनजू, रश्मी भसीन , लवप्रीत कौर, श्वेता छाबड़ा का विशेष योगदान रहा पुरुष महानगर इकाई से अध्यक्ष संदीप वाधवा , महामंत्री मोहित अरोड़ा ,कोषाध्यक्ष अभिषेक अरोड़ा , संयुक्त महामंत्री मनप्रीत भल्ला , उपाधक्ष कमल सूरी ,संयोजन प्रिंस खुराना , मीडिया प्रभारी हर्ष साहनी , पंकज साहनी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र अटल , संजय अरोरा, मिंटू आनंद व युवा इकाई से विक्की बग्गा , रविंदरपाल मोनू ,जतिन आनंद ,लेख राज मोटवानी दर्शन लाल भाटिया ,अमर जीत बंटी उपस्थित रहे।