नागरिक सुरक्षा संगठन ने बांटा शरबत
बरेली । नागरिक सुरक्षा बरेली बारादरी प्रभाग द्वारा बीसलपुर चौराहा पर डिवीज़नल वार्डेन रंजीत वशिष्ठ के नेतृत्व में कैम्प लगा कर शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस भीषण गर्मी में राहगीरों ने शरबत का आनन्द लिया और आयोजन की सराहना की।वरिष्ठ वार्डन्स ने कैम्प में पहुंच कर वार्डन्स का मनोबल बढ़ाया।शर्बत वितरण कैम्प में पर्यावरण का ख़ास ध्यान रखते हुए प्लास्टिक के स्थान पर कागज़ के ग्लासों का इस्तेमाल किया गया और कार्यक्रम की समाप्ति पर वार्डन्स के द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया और आयोजन स्थल की साफ़ सफ़ाई कर दी गयी।
कैम्प में काफ़ी संख्या में वार्डन्स ने उपस्थित रहकर शर्बत वितरण में सहयोग किया।
