स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड निर्मल कपूर बनी बेजुबानों का सहारा

बरेली। आलमगिरीगज के फर्राशी टोला के रहने वाले गिरीश कपूर की 72 वर्षिय माता जी निर्मल कपूर जो स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड है वो अपने जीवन में बेजुबान जानवरो को सबसे ज्यादा महत्व देती है नौकरी के दौरान आधी शैलरी बेजुबान जानवरो के लिए निकालती थी निर्मल कपूर का कहना है कि आजकल इन्सानो के अन्दर कोई वफादारी नही है पर बेजुबान जानवर हमेशा वफादारी निभाता है वो रोज बाहर के गलियों के आवारा कुत्तों की सेवा करना उन्है दुध व बिस्कुट खिलाना उन्होंने ये अपना रूटीन का कार्यशाला बना रखी है वो कहती यही सच्चे भाव से सेवा का प्रतीक है उन्होंने भी इस गर्मी में सभी से आग्रह किया कि हम लोगो को पशु , पक्षियों को जल , पानी नियमत रूप से पिलाना चाइए । जो बेजुबान बोल नही सकते हम उनकी भाषा समझ उनकी हर जरूरत पूरी तो कर सकते है।

You may have missed