मोदी सरकार की तीसरी पारी व्यापारियों ने बाटी आईस्क्रीम

बरेली । कुतुबखाना से आगे शिवाजी मार्ग पर फिर मोदी सरकार की खुशी में व्यापारियों द्वारा जनता को सैकडो आइसक्रीम का वितरण किया गया।

व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने बताया जैसा एक्जिट पोल में बताया जा रहा है एनडीए 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार तो व्यापारियों में खुशी की लहर है उनका मानना है डबल इंजन की सरकार से विकसित भारत का सपना साकार होगा, 5 ट्रिलियन का जो सपना है साकार होगा, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा इसी उम्मीद के साथ व्यापारियों द्वारा रविवार को सैकडो आइसक्रीम का वितरण किया गया जो मिठास भी देती है और शीतलता भी देती है।

आइसक्रीम वितरण करने वालों में शिरीष खंडेलवाल, बॉबी मेहरोत्रा, अनुराग खंडेलवाल, सनी रस्तोगी,पवन मेहरोत्रा,अनुराग मेहरोत्रा,विपिन अरोड़ा,मनोज रस्तोगी, संजीव रस्तोगी, धीरू अग्रवाल दीपक खंडेलवाल आदि लोग शामिल हुए।

You may have missed