बरेली । इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिशन यूपी के तत्वधान में नवनिर्वाचित पदाधिकारी राजू कुमार का सम्मान समारोह का आयोजन आज 2 जून दिन रविवार सुबह 10 बजे आर, सी, जिम, जवाहर स्कूल, पुराना शहर, बरेली पर किया गया। आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि आज राजू कुमार को जिला बरेली ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है और संगठन आशा करता है कि आप संगठन के प्रीति लगान और निष्ठा से कार्य करेगे। निर्वाचित पधाधिकारी राजू कुमार को आईबीएफए बरेली मण्डल अध्यक्ष मनमोहन सिंह तनेजा के द्वारा संगठन सर्टिफिकेट, टाई, लोगो और फूल मालाओं के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में आलम सिद्दीकी, नसीम खान उर्फ गुड्डू भाई , मोइन उद्दीन, सुमित बाला , दानिश रजा, अमित चौहान, परवेज खान नमन तनेजा, फैजान अली,सुभाष, अभिषेक विशाल सागर , करन सिंह, प्रदीप कुमार, सोनू, मो मुसीर, फैज खान, रोशन खान, नजब खान, फैसल ,आर्यन खान, एहतेशान, मो कमर, दीपक नाथ आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।