बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव खिजरपुर के रहने वाले असलम शाह ने अपनी पुत्री सना वी की शादी तीन साल पहले क्षेत्र के गांव जयनगर के रुमाल शाह के पुत्र नसीम शाह के साथ की थी। आरोप है कम दहेज़ मिलने को लेकर आए दिन विवाहिता को ताना देते रहते थे। इतना ही नहीं उसे अभी तक औलाद पैदा न करने के लिए भी तरह तरह से कटाक्ष करते थे। शनिवार को उसे दूसरे गांव से पुत्री को ज़हर देकर मार दिए जाने की खबर मिली जिस पर वह यहां पहुंचा। मृतका के पिता असलम शाह ने पुलिस को तहरीर देकर पुत्री को जहर देकर मारने की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। मृतका के पिता असलम शाह ने पुलिस को दी तहरीर में पति नसीम शाह, उसके भाई वसीम, सास कनीजन के साथ ही राशिद को नामजद किया है। पुलिस को तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस के साथ ही सीओ हर्ष मोदी, नायब तहसीलदार सत्यवीर सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।