परिवार परामर्श केंद्र ने तीन परिवारों को बिखरने से बचाया 

बदायूँ । महिला थाना में शनिवार को आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में कुल 09 फाइलें लगायी गयीं। जिनमें से 03 फाइलों में समझौता हुआ, 03 निरस्त की गयीं तथा 03 फाइलों में अग्रिम तिथि लगाई गयी। जिन 3 फाइलों में समझौता कराया गया उनके दोनों पक्षों को काउंसलर्स द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया तथा विचार किया गया तत्पश्चादोनों को समझाकर उनकी आपसी सहमति से समझौता कराया गया। जिसमें एक पक्ष उपस्थित रहा उनको अग्रिम तिथि दी गयी तथा दूसरे पक्ष को अग्रिम तिथि की सूचना दी गयी । इस दौरान काउंसलर अशोक खुराना,शिवस्वरूप गुप्ता, एसडी शर्मा , ज्वाला प्रसाद गुप्ता व सीमा यादव उपस्थित रहे, इनके अतिरिक्त प्रभारी परामर्श केंद्र पूनम सिंह, म.ह.का. कुमुद, म.का. मीना, म.का राखी, म.का स्वाति उपस्थिति रहीं।

You may have missed