राज्य सूचना आयुक्त का पत्रकारों ने किया सम्मान
बदायूँ। सामूहिक पत्रकार गोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजन समिति ने निकट गुरुद्वारा हाल जोगीपुरा स्थित कार्यालय पर राज्य सूचना आयुक्त एवं पूर्व पत्रकार स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता के आगमन पर संयुक्त पत्रकार संगठन ने उनका फूलमालायें पहनाकर, शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।इसके अलावा उनके साथ आये उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मनोज मसीह का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि एक कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार अपने सतत् प्रयास से पत्रकारिता के माध्यम से किसी भी ऊँचाई पर पहुँच सकता है। इसके कई उदाहरण समाज में देखने को मिलते हैं। उन्होंने दो पंक्तियों के माध्यम से कहा-दिया सभी को ईश ने, अलग अलग किरदार पर पीड़ा को बाँचता, पत्रकार अख़बार इस दौरान रामप्रकाश शास्त्री, अशोक खुराना, सचिन भारद्धाज, सुशील धींगड़ा, विष्णु देव चाणक्य, शरद शंखधार, वेदभानु आर्य, पवन शर्मा व प्रमोद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
