मदर्स पब्लिक स्कूल में छात्राओ ने फन डे मनाया, छात्राओ ने खूब की मौज मस्ती
बदायूँ। मदर्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया फन डे। जिसमें कक्षा प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्री प्राइमरी की छात्राओं ने कॉपीकैट गेम, म्यूजिकल चेयर गेम, कैटरपिलर गेम , बलून बैलेंसिंग गेम आदि खेलों का आनंद उठाया। कक्षा एक से पांचवीं तक की छात्राओं को मूवी दिखाई गई। कक्षा एक से आठ तक की छात्राओं ने घोड़े की सवारी, मिट्टी के बर्तन बनाना तथा अन्य मनोरंजक गतिविधियों में पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान ने विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाली विजेता छात्राओं को उपहार दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारा जाता है तथा विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन से भरपूर गतिविधियों का भी समय-समय पर आयोजन किया जाता है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
