डीपीएस स्कूल के समर कैम्प का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ भव्य रूप में समापन
बदायूँ। शहर के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल बदायूं में समर कैंप (कौंटेंटो- अल- वरानो) CONTENTO-EL-VERANO का भव्य समापन बड़े ही अद्वितीय और उत्साह जनक रूप में किया गया।इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं शिक्षकों व अभिभावकों की विशेष भागीदारी ने इसे और भी खास बना दिया, यह आठ दिवसीय समर कैंप 30 मई तक चला जिसका उद्देश्य छात्रों की शैक्षिक, बौद्धिक, एवं सांस्कृतिक, क्षमताओं का विकास करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ वैभव शर्मा (ADM/FR) एवम विशिष्ठ अतिथि अमित किशोर श्रीवास्तव (SP CITY) के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि जी ने बच्चों के प्रयासों और उनकी प्रगति की सराहना की। इस समर कैंप में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। जिसमें नृत्य, गायन, वादन, करण अर्जुन संवाद पर नाटक, जुंबा, मूर्ति कला, खेलकूद, स्केटिंग, कला एवं शिल्प आदि शामिल रहे, इन प्रस्तुतियों ने छात्र-छात्राओं के भीतर छिपी प्रतिभाओं को उजागर किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महाभारत पर नाटक प्रस्तुति व कला प्रदर्शनी रही। जिसने विशेष रूप से दर्शकों का मन मोह लिया जो छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और नवाचार को दर्शाता है। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, कक्षा 10 के रिजल्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स को विद्यालय के संरक्षक प्रीतपाल सिंह, हरप्रीत सिंह एवम विवेक भारती जी ने क्रमश: 21000/-,11000/- एवम 5000/- रूपयेके नकद पुरुस्कारों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जिसे देखकर अभिभावकों ने बहुत गर्व महसूस किया। अंत में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी कला और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ वैभव शर्मा ने कहा कि इस समर कैंप में आपने जो सीखा है वह आपके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा आपने इस कैंप के द्वारा अपनी प्रतिभाओं को पहचाना है और विद्यालय की गर्मी की छुट्टियों में एक अच्छा समय बिताया है, यह सब आपके संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, आपने जो यहां सीखा है उसे अपने जीवन में लागू करें, मेहनत करें, अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगन से प्रयास करें और हमेशा सकारात्मक सोच रखें। विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे ने कहा कि आज हम समर कैंप के समापन समारोह के आयोजन पर गर्व और खुशी महसूस कर रहे हैं पिछले आठ दिनों में हमने बच्चों में नई ऊर्जा उत्साह और रचनात्मकता का संचार होते देखा है बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों खेलो और कार्यशालाओ में भाग लेकर न केवल नए कौशल सीखने बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और नेतृत्व को भी समझा, इस अद्वितीय अनुभव के लिए मैं सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों का हार्दिक धन्यवाद करती हूं कि आप सभी ने इस समर कैंप को यादगार और सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है आशा है कि बच्चों का यह उत्साह भविष्य में भी बना रहेगा। उप प्रधानाचार्य राजीव सामंतों जी ने कहा कि मैं प्रशिक्षकों, शिक्षकों, अध्यापकों का हार्दिक धन्यवाद करता हूं जिन्होंने अपने समय और प्रयास से इस कैंप को सफल बनाया, बच्चों आपने हमें गर्व करने का एक और अवसर दिया है इसी के साथ आप सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। कार्यक्रम का संचालन क्रमशः कक्षा VI-SNAPDRAGON, V-DAHLIA, VIII-MARIGOLD के छात्र/छात्रा लबीजा जुबैर, इमारा, रितिका के द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम विद्यालय की शिक्षिका शिवांगी कंचन व अंशी सोना की देखरेख में हुए। इस शुभ अवसर पर समस्त प्रबंधक कमेटी शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे ।