बदायूँ। जिले में महारानी लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 299वीं जयंती 31 मई को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनाई गई। मुख्य अतिथि वीर सिंह पाल जिला अध्यक्ष भाजपा आंवला,महेश चंद गुप्ता सदर विधायक बदायूं,राजीव सिंह उर्फ बब्बू भैया विधायक दातागंज विशिष्ट अतिथि ज्ञान सिंह पाल जिला प्रभारी बदायूं ,ब्रजेश पाल सभासद बरेली ने सर्व प्रथम देवी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर मूल्यार्णप कर दीप प्रज्जवलित किया उसके बाद शोभा यात्रा का झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया । समाज के कार्यकर्ताओं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया धनगर, पाल, बघेल समाज ने बदायूँ नगर में पुष्यश्लोक देवी लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जंयती की हाइडिल डीएम रोड पाल नगर से शुरू होकर बिशाल शोभा यात्रा नगर के मुख्यमार्गो पथिक चौक लावेला चौक गोपी चौक नहेरु चौक घण्टा घर से होकर पाल छात्रावास जबाहरपुरी पर सम्पन हुई। कार्यक्रम के अध्यक्ष अनेक पाल, नैना स्वीष्ट वताया विगत वर्षो की भांति शोभा यात्रा निकाली गई महारानी अहिल्याबाई होलकर का जन्म 31 मई 1725 को हुआ था। इस वर्ष 31 मई को महारानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसमे सभी वर्गों के लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण रही ।इस मौके पर विमल पाल, नरेन्द्र मोहन पाल, सत्यपाल सिंह पाल उर्फ टीटू पाल भैया , जय गोपाल, अनेक पाल नैनास्वीट्स,हरबंस पाल,वीरपाल सिंह पाल,रामचरण पाल,ज्ञानेंद्र पाल प्रधान जी,विमल पाल नाई वाले,राजेश पाल प्रधान,प्रदीप पाल ,दिलीप धनगर,राजपाल ,प्रदीप धनगर,विमल पाल,कृष्ण गोपाल पाल,मोहर सिंह पाल, अशोक कुमार पाल , हीरालाल वघेल, मुनीश पाल , कृष्ण पाल, राकेश पाल, नत्थूलाल पाल, शिव दयाल पाल, निरजन पाल प्रधान, कृष्ण गोपाल, रमेश पाल, श्रीपाल सिंह पाल आदि मौजूद रहे ।