बरेली। उप्र व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा बड़े बाईपास पर शुक्रवार को 200 पौधे व प्यासे पक्षियों के लिए मिट्टी के प्यालों का राहगीरों में वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दक्ष शर्मा पाराशर अध्यक्ष आत्म जागृति फाउंडेशन एवं निदेशक, हार्डिकलचर बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार की सम्मानित उपस्थिति रही। महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने मुख्य अतिथि दक्ष शर्मा को बुकें देकर सम्मान किया और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज थपलियाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया,भाजपा अनुसूचित मोर्चा महानगर अध्यक्ष योगेश ’बंटी’ का भी माला पहनाकर पदाधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि दक्ष शर्मा ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक करना नेक कार्य है, जिस तरीके से वृक्षों का लगातार कटान हो रहा है उससे 45 से 50 डिग्री पारा तक हो गया है ऐसे में लोग तेज गर्मी से परेशान है और इसके लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा, अपने-अपने घरों में,बाग में एक-एक पौधा अवश्य लगाएं जिससे कि आने वाला समय ऐसा हो कि हम लोग शुद्ध ऑक्सीजन ले सकें वातावरण ठंडा हो और हमारे आने वाली पीढ़ी भी विकास कर स्वास्थ्य रहे। कार्यक्रम में रोहित जिंदल,दीपक द्विवेदी,राशि पाराशरी,प्रभूजीत सिंह,संजय अग्रवाल,कपिल महरोत्रा,विष्णु शुक्ला,सोनू मौर्य,विजय, रंजना सहनी,रेखा मौजूद रहे।