बरेली। इज्जतनगर मंडल पर माह मई, 2024 में सेवानिवृत्त हुए 8 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। अतः वे इस राशि का निवेश सरकारी बैंकों, सरकारी योजनाओं या सरकारी उपक्रमों में ही करें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार उनके लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर वे बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। आप लोगों ने अपना बहुमूल्य समय रेलवे को दिया है, उसके लिए रेल प्रशासन आप सभी का आभारी है। विगत कुछ महीनों से मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल पर पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस पहल के अन्तर्गत माह मई में भी कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की गई। सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों में सुभाष चन्द्र डे, जूनियर इंजीनियर/कार्य, इज्जतनगर, भूरी बेगम, हेल्पर/रेलपथ, इज्जतनगर; अतर सिंह, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक, काशीपुर; जोगेन्द्र, हाउस कीपिंग सहायक, पटियाली; हरेश कुमार सिंह, ट्रेन मैनेजर/पैसेंजर, पीलीभीत; संजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक, हेमपुर इस्माइल; गोविन्द बल्लभ कापड़ी, वरिष्ठ तक्नीशियन/याँत्रिक, लोको शेड, सेतुबन्धू यादव, वरिष्ठ तक्नीशियन/विद्युत/लोको शेड शामिल हैं। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, मंडल कार्मिक अधिकार अभिनव कुमार सिंह, शाखा अधिकारियों सहित मान्यता प्राप्त यूनियन (नरमू) के जोनल अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, मंडल मंत्री श्री कामरान अहमद एवं कर्मचारी उपस्थित थे।