राष्ट्र के निर्माण में पत्रकारिता का अहम योगदान विविध संवाद के पत्रकारिता विशेषांक हुआ विमोचन
बरेली। मानव सेवा क्लब और भारतीय पत्रकारिता संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारिता दिवस पर रोटरी भवन में गोष्ठी, पत्रिका विमोचन तथा सम्मान समारोह आयोजन किया गया। दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार शम्भू नाथ शुक्ला ने कहा कि पत्रकारिता का पेशा बहुत ही दुरह और कठिन है पूरी जिंदगी लगने बाद भी हम जीरो पर रहते हैं। नोएडा के वरिष्ठ पत्रकार अनिल माहेश्वरी ने कहा कि हमेशा से पत्रकारिता का उद्देश्य स्वस्थ राष्ट्र निर्माण करने का रहा है। लेकिन दूसरी तरफ समय के साथ-साथ पत्रकारिता में बदलाव भी बहुत आया है। पत्रकारिता के श्रेष्ठ आलेखों से सुसज्जित पत्रिका विविध संवाद के पत्रकारिता विशेषांक का अतिथियों ने विमोचन भी किया।

अनिल माहेश्वरी और शम्भू नाथ शुक्ल को पत्रकारिता में योगदान के लिए 26 वां सुरेन्द्र बहादुर सिन्हा पत्रकारिता सम्मान भी दिया गया। वहीं साहित्यकार शोभा मिश्रा को 15 वां शान्ति सिन्हा स्मृति साहित्य सम्मान तथा साहित्यकार मधु दीक्षित को प्रथम रुचि मलिक साहित्य सम्मान दिया गया। सम्मान स्वरूप हार, शाल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, विशिष्ट अतिथि डॉ. मोनिका अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार पवन सक्सेना, नरेश मलिक और सत्येन्द्र सक्सेना, मधु वर्मा ने प्रदान किया। खासतौर से मौजूद लोगों में संयोजक निर्भय सक्सेना, विकास सक्सेना, संजीव कुमार शर्मा गंभीर, बिरेंद्र अटल, सुरेश बाबू मिश्र, रमेश गौतम, रंजीत पांचाले, प्रकाश चंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा, शकुन सक्सेना, जितेन्द्र सक्सेना, संध्या सक्सेना, प्रणव गौतम, संजय सक्सेना, इं. डी. डी. शर्मा, सत्या शर्मा, रणधीर प्रसाद गौड़, अरुण देव सेवक, मंजू लता सक्सेना, स्वाति सक्सेना, गुडविन मसीह, अविनाश सक्सेना, मधु वर्मा, आरेन्द्र मिश्रा, संजय दीक्षित , अखिलेश सक्सेना, शशि बाला सक्सेना, मीता गुप्ता, अखिल रस्तोगी, मनोज दीक्षित, राजकुमार अग्रवाल, अम्बरीश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।













































































