विभिन्न पत्रकार संगठनो ने संयुक्त रूप से मनाया हिन्दी पत्रकारिता दिवस
बदायूं। जनपद में कार्यरत विभिन्न पत्रकार संगठनों ने प्रथम बार संयुक्त रूप से हिन्दी पत्रकारिता दिवस, सामूहिक रूप से दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाया ।हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर गुरुवार को सामूहिक पत्रकार गोष्ठी एवं वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित कर जनपद भर के 60 वर्ष व इससे अधिक आयु के 55 वरिष्ठ वयोवृद्ध पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश शंकर विधार्थी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार ने कहा कि एक पत्रकार एक समूह के समान होता है। हमें अपनी ताकत को पहचानना चाहिए। गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार एवं एन.यू.जे. के प्रदेश सचिव सचिन भारद्वाज ने कहा कि समस्त पत्रकार संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ये कार्यक्रम पत्रकारों की एकजुटता में मील का पत्थर साबित होगा।आइरा संगठन के वेदभानु आर्य ने कहा कि आज सभी पत्रकार संगठन के लोग एक साथ इक्ट्ठा हैं आज इसी एकजुटता की अवश्यकता है।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्य्क्ष संजीव सक्सेना ने कहा कि कलम में बहुत बड़ी ताकत है कोई भी पत्रकार अपने आपको कमज़ोर न समझे।श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव चाणक्य ने कहा कि सभी संगठनों के एक मंच पर होने से पत्रकार साथियों का उत्पीड़न नहीं होगा।उपजा संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद भारद्धाज ने कहा कि पत्रकार बंधुओं को एक मंच पर लाना अत्यंत आवश्यक था जो आज साकार हुआ है। बगैर संगठन के व्यक्ति माचिस की एक तीली के समान है।
वरिष्ठ साहित्यकार व समाजसेवी अशोक खुराना ने पत्रकारिता दिवस पर कहा कि पत्रकार दिवस दिवंगत गणेश शंकर विधार्थी की जयंती के रूप में सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है। वह एक निश्पक्ष पत्रकार तो थे ही साथ ही वह समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी एवं कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। कोई महत्वकांक्षा न होने की वजह से उन्होंने स्वयं के लिए विधार्थी उपनाम का चयन किया, जो उनके मन की निर्मलता एवं सतत प्रयत्नशीलता का धोतक है। निसंदेह ऐसे व्यक्तित्व महापुरुषों की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के पत्रकार व चैनल बंधुओं द्वारा सामूहिक रूप से आज का कार्यक्रम अपने आप में एक प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने दो लाइनें पढ़ते हुए कहा-विद्यार्थी बनकर किये, जग हितार्थ के कामहम सब मिलकर कर रहे, बारंबार प्रणाम समाजसेवी व साहित्यकार अशोक खुराना ने सभी पत्रकार संगठनों के सदस्यों की 11 सदस्यीय कमेटी बनाने का सुझाव दिया।जिससे पत्रकारों की समस्याओं का सहज रूप से निस्तारण हो सके और एकता भी प्रदर्शित होगी।डीपीएस के डायरेक्टर संदीप भारती एवं वेद प्रकाश राठौर ने समस्त पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।इस दौरान सुशील धींगडा, आशु वंशल, कमलेश शर्मा, मुन्ना बाबू शर्मा, संजीव पाठ्क, मुन्नालाल, शम्सुद्दीन, अमित अग्रवाल, आईरा के जिलाध्य्क्ष वेदपाल सिंह, उपजा के जिला महामंत्री प्रदीप शर्मा एवं एनयूजे के जिलाध्यक्ष विवेक खुराना, महामंत्री राहुल सक्सेना, आईरा के प्रांतीय उपाध्यक्ष अबरार अहमद, मुकेश वशिष्ठ, अमित अग्रवाल, सुनील मिश्रा, सौरभ शंखधार, हामिद अली राजपूत, रामबहादुर पांडे, एम. सगीर, नेत्रपाल सिंह, भारतीय मीडिया संघ के राष्ट्रीय उपाध्य्क्ष साबिर मलिक, अकील अहमद खां, सुजाअत अली, मुनेंद्र शर्मा, नीलेश, आकाश सक्सेना, जे.ए. खान, रवेन्द्र कश्यप, सतीश सक्सेना, संदीप तोमर, मयूर गुप्ता, सालिम रियाज़, आकिल, शकील भारती, राजीव पटेल, प्रदीप शर्मा, ओमवीर सिंह,रविन्द्र कश्यप आदि जनपद के कोने-कोने से विभिन्न पत्रकार संगठनों के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य पत्रकार मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन रवेन्द्र मोहन सक्सेना ने किया।