बरेली। थाना बारादरी की मोहल्ला बुखारपुरा के रहने वाले चांद मियां कैंसर का मरीज ही परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंच कर एसएसपी से शिकायत की है कि मोहल्ले के ही पप्पू हसीब ने 17 मई की सुबह 11:00 बजे चांद मियां को गंदी-गंदी गालियां देने लगे जब इसका विरोध किया तो वह कुछ देर बाद चले गए शाम को 5:00 बजे फिर वह चांद मियां के घर एक राय होकर पप्पू , तस्लीम ,बिलाल, सलीम, शीलू उसके घर में घुस आए और उसके साथ उसके भी बच्चों के साथ मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान चांद मियां के कैंसर का जख्म खुल गया और उसमें से खून बहने लगा जब थाना बारादरी शिकायत करने गए थे उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई दूसरे पक्ष ने घटना दिखाते हुए मुझे मेरे परिवार को फर्जी मुकदमे में मुलजिम बना दिया मुंह में कैंसर होने के कारण खाने पीने चलने में असमर्थ है चांद ने एसएससी से गुहार लगाई है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और चलने फिरने में सक्षम नहीं है कैंसर से पीड़ित व्यक्ति है उसने इन लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।