बरेली। बरेली के थाना भोजीपुरा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की अभियुक्त ईशू उर्फ सिलोचन पुत्र सिकन्दर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम कंचनपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली तमंचे के साथ कोई योजना बनाकर घूम रहा है, मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना भोजीपुरा पुलिस ने आज दिनांक 30 मई को समय 11.45 बजे मनहेरा से सैदपुर चुन्नीलाल जाने वाली सडक के तिराहे से आरोपी को धर दबोचा आरोपी के पास से पुलिस ने 1 अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरक्षक रिंकू कुमार, उप निरीक्षक मनोहर सिंह