महाराष्ट्र के पालघर में मालगाड़ी के पटरी से उतरने से कैंसिल हुईं ट्रेनें, कई का रूट बदला
मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के नजदीक एक मालगाड़ी मंगलवार की शाम को पटरी से उतर गई थी। इसके चलते पश्चिमी रेलवे की कई ट्रेनें कैंसिल हुई हैं और कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। पश्चिमी रेलवे ने बुधवार को बताया कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के चलते 41 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं और 28 ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल हुई हैं। 12 ट्रेनों का रूट बदला गया है और 22 ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है।रेलवे के अनुसार, मुंबई की लोकल ट्रेन की सेवा भी प्रभावित हुई है और पालघर आने वाली ट्रेनों को भी रोका गया है। हालांकि शाम तक ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद है। एक मालगाड़ी की सात बोगियां मंगलवार की शाम करीब पांच बजे पालघर के नजदीक पटरी से उतर गई थी। इसके चलते गुजरात से मुंबई आने वाली ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हुईं। हालांकि हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। 43 बोगियों वाली मालगाड़ी, जो कि विशाखापत्तनम से गुजरात जा रही थी, वह मंगलवार की शाम पालघर के नजदीक हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन में लोहा भरा था और बोगियों के पटरी से उतरने के बाद लोहा रेलवे ट्रैक पर बिखर गया। हादसे की वजह से रेलवे ट्रैक को भारी नुकसान हुआ है। पश्चिमी रेलवे के मुख्य पीआरओ अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि पटरी से उतरी बोगियों और गार्ड वैन को रेलवे ट्रैक से हटा लिया गया है और फिलहाल पटरियों को फिर से बिछाने का काम हो रहा है। मंगलवार रात को ही एक लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया था। करीब 250 मजदूर लगातार काम करके हालात को सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। रेलवे के शीर्ष अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पुनर्निर्माण कार्य पर नजर रखे हुए हैं। मध्य रेलवे मुंबई में 30 मई की आधी रात से अगले 63 घंटे के लिए ट्रेनों का संचालन बंद रखेगा। दरअसल मुंबई नेटवर्क के प्लेटफॉर्म के विस्तार के लिए विकास कार्य कराने के लिए यह बंद रखा गया है। इस बंद के चलते मुंबई लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित रह सकती है। लंबी दूरी की ट्रेने भी इस कदम के चलते बुरी तरह से प्रभावित रहेंगी। मध्य रेलवे ने लोगों से अपील की है कि अगर बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो लोकल ट्रेन में सफर न करें। मध्य रेलवे की मुंबई डिवीजन ने बताया कि ठाणे में प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 को चौड़ीकरण के चलते 63 घंटों तक ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 10 और 11 के चौड़ीकरण के चलते 36 घंटे तक ट्रेनों का इस रूट पर संचालन बंद रहेगा। रेलवे ने बताया कि इसके चलते शुक्रवार से लेकर रविवार तक कुल 72 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और 956 उपनगरीय ट्रेनें और हार्बर कॉरिडोर पर ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा।