बरेली । थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बंजरिया में बुधसेन पेंशन के रुपए चेक करने के लिए जन सेवा केंद्र पर गए थे जन सेवा केंद्र मालिक सुशील कुमार ने बुधसेन से अंगूठा लगवाया और 3 हजार रुपए निकाल लिए बुधसेन से कहा अभी तुम्हारी पेंशन नहीं आई हैं वुधसेन वापस घर आ गए कुछ दिन बाद बुधसेन बैंक गए उन्होंने पेंशन चेक कराई तो बैंक वालों ने बताया आपकी पेंशन आ चुकी है कुछ दिन पहले 3 हजार रुपए निकाले जा चुके हैं बुधसेन उनका बेटा युद्धिष्टर जन सेवा केंद्र सुशील कुमार के पास पहुंचे जब उनसे कहा कि तुमने 3 हजार रुपए निकाल लिए तो इस बात को लेकर कहांसुनी हो गई पुलिस में तहरीर दी सुशील कुमार रंजिश मानने लगा शुक्रवार को युद्धिष्टर गांव में निकलकर जा रहा था रास्ता में सुशील कुमार उसका भाई सुधीर कुमार ने लाठियो से घेर कर हमला कर दिया। युद्धिष्टर के शरीर में गंभीर चोट आई है उसे शीशगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।