बरेली। थाना भुता के पोस्ट फैजनगर अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला उसका छोटा भाई प्रार्थी की 12 वर्षीय पुत्री को परेशान करता व शारीरिक शोषण करता रहा आरोप है कि अप्रैल माह में ईद के समय घर वालों की गैर मौजूदगी में आरोपी ने 12 वर्ष की सगी भतीजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिस पर पीड़िता ने पूरी घटना अपनी मां को बताई तब आरोपी के परिवार से बात करने पर उसकी पत्नी ने 23 मई 2024 को अपने रिश्तेदारों को बुलाकर लाठी डंडे से मारपीट करवाई पीड़िता को गला दबाकर मारने का प्रयास किया और बड़ी पुत्री के भी कपड़े फाड़कर नग्न करने का प्रयास किया। प्रार्थी ने बताया कि लोगों ने एकत्रित होकर जान बचाई। जब मारपीट में घायल पीड़ित परिवार थाने जा रहा था तो जबरन रास्ते मे रोककर हस्ताक्षर करवा लिए। प्रार्थी ने बताया कि सभी लोग घायल है, जानमाल का खतरा है और नाबालिग के साथ गलत हुआ है इसलिए मुक़द्दमा दर्ज करवाना जरूरी है जिसके लिए एसएसपी से गुहार लगाई है।