बदायूं। डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन यानि प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार फिरोज खा आज सुबह गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक किए गए। गमगीन माहौल में शहर के छोटे सरकार की दरगाह के कब्रिस्तान में आज सुबह सुपुर्द ए खाक किए गए।उनके जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी। उनके जनाजे में शामिल होने के लिए मुंबई,दिल्ली,चंडीगढ़ से उनके साथ टीवी सीरियल में औऱ फिल्मों में काम कर चुके कलाकार कल रात ही यहाँ पहुँच गए थे। आज सुबह यह सभी लोग जनाजे में शामिल हुए और अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी। फिरोज खा को सुपुर्द ए खाक किये जाने के दौरान सभी की आंखे नम थी। डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन का जनाजा आज सुबह उनके चौधरी सराय मोहल्ला स्थित पैतृक घर से निकला तो लोगों के आंसू रोके नही रुक रहे थे,माहौल गमगीन था,सभी शोक में डूबे हुए थे,सभी लोगो को अपार दुख था,किसी को यह भरोसा,यकीन नही हो रहा था कि फिल्मी कलाकार फिरोज खा अचानक ऐसे सभी को रोता बिलखता छोड़ जाएंगे,56 साल की उम्र में ऐसे अचानक इस दुनिया से रुखसत हो जाएंगे। वह अपने पीछे पत्नी,बेटा, बेटी भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। सभी दुःखी, अचंभित,हैरान,परेशान है। कल सुबह तड़के उनका ह्दयघात के कारण निधन हो गया है। प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार फिरोज खा शहर के मोहल्ला चौधरी सराय, जुममी चौक के निवासी थे। 27 साल पहले मुंबई चले गए थे। दो-तीन माह पहले कुछ जमीन खरीद फरोख्त के मामले में अपने पैतृक घर आये हुए थे। कल सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे उनके सीने में दर्द उठा। उनके परिजन उन्हें बाइक से जिला अस्पताल ले जा रहे थे। जिला अस्पताल से कुछ दूर पहले उन्होंने बाइक पर ही अंतिम सांस ली। उनके निधन की जानकारी होते ही बदायूँ से लेकर मुंबई तक उनके फैंस शोक में डूब गए। उन्होंने टी वी सीरियल भाभी जी घर पर हैं, जीजा जी छत पर हैं, साहब बीबी और बास, हप्पू की उल्टन पल्टन, शक्तिमान, अद्नान सामी के गाने थोडी सी तू लिफ्ट करा दे सहित अनेक फिल्मों में काम किया था।