बदायूँ। शहर के युवाओं ने एस डी एम के माध्यम से जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से कहा गया कि शहर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सुल्तान आफरीन साहब रहमतुल्लाह अलैहिस्सलाम (बड़े सरकार) के परिसर में हुए दुष्कर्म की उच्चस्तरीय जांच व वहां बने अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने और आनाधीकृत रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हेतु मांग की । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि विगत दिनों लालपुल स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सुल्तान आफरीन साहब रहमतुल्लाह अलैहिस्सलाम (बड़े सरकार) की दरगाह परिसर में बीते दिन जो बलात्कार जैसी घिनौनी घटना की गयी है वो किसी से छिपी नहीं है। चूँकि बड़े सरकार दरगाह एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और वहां पर सभी धर्मों के व्यक्तियों की आस्था जुड़ी हुई है। इस कारण सर्वसमाज में इस घटना से बेपनाह रोष है इस क्रम में हम बदायूँ के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इस पत्र द्वारा निम्नलिखित मांगे करते हैं दरगाह परिसर में हुये दुष्कर्म की उच्च स्तरीय जांच हेतु कमेटी का गठन किया जाये और संदिग्ध लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही हो। दरगाह परिसर में अनाधिकृत रूप से बनाये गये निर्माण एवं रह रहे लोगों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही हो।दरगाह परिसर में रह रहे लोगों से उगाही करने वाले लोगों पर भी जांच कर उचित कार्यवाही हो। कुछ मुनाफा खोरों ने अपने लालच के लिए दरगाह के असल मकसद और रूप को बिगाड़ दिया दरगाह परिसर में बने अवैध झोपड़ियों ध्वस्त किया जाएं जिससे दरगाह अपने असल रूप में आ सके हम बदायूँ निवासी आपसे, उत्तर प्रदेश शासन एवं सम्बन्धित विभागों से उचित एवं निष्पक्ष कार्यवाही की आशा करते हैं। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मुहम्मद शादाब,अनिल कुमार ,मुहम्मद फारूक, युनुस, अज़हर, सुबोध,राकेश,सरताज,आरिफ अहमद ,अनवर खान, मुस्लिम अंसारी, विजय कुमार ,शहादत हुसैन, मुनाजिर हुसैन, मुशाहिद, वाज़िद हुसैन, सरफराज अब्बासी , लाल मुहम्मद, अबरार अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।