सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के को लेकर मंत्री जेपीएस राठौर ने की प्रेस वार्ता
बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने बरेली के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में बरेली में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और पूरे देश में इस प्रकार की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है। 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 8 किलोमीटर की पदयात्रा, विद्यार्थियों के बीच निबंध, वाद-विवाद, रंगोली और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों को आम जन तक पहुंचाया जाएगा। राज्य मंत्री ने सरदार पटेल के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने 565 स्वतंत्र रियासतों को एकीकृत कर भारत को एकजुट किया, जिसके कारण उन्हें ‘लौह पुरुष’ कहा गया। इसके साथ ही नशा मुक्त भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए युवाओं को शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पांच नौजवान हर लोकसभा क्षेत्र से गुजरात स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी तक जाएंगे, जहां से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्रों में संदेश पहुंचाएंगे।
इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. एमपी आर्य, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. श्याम बिहारी लाल, एमएलसी महाराज सिंह, जिला अध्यक्ष बरेली सोमपाल शर्मा, जिला अध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी और बंटी ठाकुर समेत प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट शदीपक सोनकर उपस्थित रहे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य सरकार ने न केवल सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को आम जनता तक पहुंचाने की पहल की है, बल्कि नशा मुक्ति, आत्मनिर्भर भारत और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी सरकार की प्रतिबद्धता का संदेश दिया।




















































































