बरेली। ब्रहस्पतिवार को जनकपुरी में स्थित है कंत डिकोरा पर उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल (पंजी.) की जनकपुरी इकाई का गठन अध्यक्ष गौरव सक्सेना के नेतृत्व में हुआ जिसमें कई प्रतिष्ठित व्यापारियों ने जुड़कर इकाई में अपनी भागीदारी निम्न पदों पर सुनिश्चित की अंकित खंडूजा अध्यक्ष -जनकपुरी इकाई, ऋषि वर्मा महामंत्री – जनकपुरी इकाई , विकास गुप्ता सचिव जनकपुरी इकाई , अर्पित खंडेलवाल कोषाध्यक्ष जनकपुरी इकाई , आकाश सह कोषाध्यक्ष जनकपुरी इकाई सभी को अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने प्रमाण पत्र सौंपकर व अन्य साथियों ने माला पहनाकर नवनियुक्त व्यापारी साथियों का संगठन में पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा कि उद्योग व्यापार सुरक्षा मंडल पर व्यापारियों का। विश्वास बढ़ रहा है चूँकि हम राजनीति से ज़्यादा व्यापारियों की समस्याओं व उनके व्यापार को कैसे बढ़ावा मिले व आपसी तालमेल से व्यापारिक सामंजस्य कैसे बने इसपे ज़ोर देते हैं और समाजहित, जनहित व देशहित में व्यापारी की सकारात्मक भूमिका हेतु तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम में अध्यक्ष गौरव सक्सेना, प्रतीक धवन , दिलीप खुराना, गुलशन कुमार डंग, नवीन राजपूत, अमित कंचन,संजय शर्मा ,राहुल वर्मा, डॉ. वी. आर गंगवार , संजीव साहनी, विक्की गांधी, गिरीश यादव, प्रीतम शर्मा , राहुल खंडूजा आदि सम्मिलित रहे । आदि उपस्थित रहे । आपसे विनम्र आग्रह है उक्त कार्यक्रम को अपने प्रतिष्ठित संस्थान में स्थान देकर अनुगृहीत करें।