बरेली। फतेहगंज पश्चिमी स्मैक तस्करों पर पुलिस की कार्यवाहीं जारी है इसी कड़ी में पुलिस ने दो अभियुक्तों को 7 लाख 20 हजार रुपये के 60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी बरेली के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी हाईवे बरेली के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली व उनकी टीम द्वारा रहपुरा अण्डरपास से दो अभियुक्तों अरविन्द पुत्र टेकचन्द निवासी मोहल्ला नौंगवा कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली व भूपेन्द्र पुत्र पूरनलाल निवासी कैथोली बेनीराम थाना भोजीपुरा बरेली इन दोनों को 60 ग्राम स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 लाख 20 हजार रुपये है के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पूछने पर बताया कि यह स्मैक प्रशान्त कुमार पुत्र जोरावर निवासी मोहल्ला नौंगवा कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली से खरीदकर लाते है जिसे महंगे दामों पर बेचते है। उक्त प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। स्मैक तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय एसएसआई पुष्पेन्द्र सिंह हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी कांस्टेबल इरशाद सरवर कांस्टेबल कपिल कुमार चौधरी शामिल रहे।