बरेली। रात्रि समय लगभग 8:30 बजे दिनांक 14 मार्च को गुलाब नगर बजरिया थाना किला के साकिब सम्शी द्वारा अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर मुख्यमंत्री योगी के संदर्भ में उनकी मृत्यु का एक फर्जी स्टेटस प्रचारित किया गया जिसका संज्ञान तुरंत हिंदू युवा वाहिनी बरेली ने लिया और किला इंस्पेक्टर को अवगत कराया तहरीर दी किला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया और आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई मुकदमा दर्ज करने पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के विभाग प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक हैं और करोडो हिंदू समाज की आस्था का प्रतीक है ऐसे में हिंदू समाज योगी का अपमान किसी भी हाल में संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा और योगी का अपमान करने वाले ऐसे आरोपियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए उन्होंने प्रशासन से मांग की थी। थाना किला मे मुकदमा दर्ज होने के बाद किला पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने थाना किला क्षेत्र के गुलाब नगर बजरिया निवासी साकिब समसी पुत्र मशकुर हुसैन को गिरफ्तार कर नियम अनुसार आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया और युवक को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक जसवीर सिंह, प्रशि उप निरीक्षक जसवीर सिंह उपस्थित थे।