उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक मौहल्ले का रहने वाला युवक अभी आने की कहकर बाइक लेकर घर से गया था । जब युवक रात को घर नहीं लौटा तो परिजनो को उसकी चिंता हुई तो परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े लेकिन युवक का कहीं कोई पता न चला । परिजनों ने युवक के लापता होने की पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को कस्बा उझानी के मौहल्ला पठान टोला के रहने वाले नवी हसन ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि मंगलवार की सुबह 11 बजे के समीप उनका 24 वर्षीय बेटा घर से बाइक लेकर बाजार गया था और अभी लौटकर आने की बोलकर गया था । जब वह शाम तक नहीं लौटा तो उन्हें उसकी चिंता हुई तो उन्होंने फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठा और रात 9 बजे के करीब उनके बेटे का फोन भी बन्द हो गया । परिजनों को जब रफीक का कहीं पता नहीं चला तब परिजनो ने रफीक की गुमशुदगी दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।